ब्रेकिंग न्यूज़

बरौरा क्षेत्र की खदानों में उत्पादन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे बीसीसीएल निदेशक मनोज अग्रवाल

बाघमारा,

बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी – योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बरौरा क्षेत्र की दो प्रमुख खदानों – अमलगमेटेड मुराइडीह और फुलारीटांड़ कोलियरी – का औचक निरीक्षण कर उत्पादन व्यवस्था, कार्य प्रगति और सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ‘लेफ्ट आउट पैच बी’ हायर्ड एचईएमएम खदान क्षेत्र का भी दौरा किया। लगातार बारिश के कारण उत्पन्न दिक्कतों को देखते हुए श्री अग्रवाल ने हॉल रोड की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों को तय सुरक्षा मानकों के अनुरूप तत्काल मरम्मत कर उपयोग योग्य बनाया जाए, ताकि उत्पादन प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रहे।

निरीक्षण दल में बरौरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पियूष किशोर, सहायक महाप्रबंधक जी.के. मेहता समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल ने कोयले की एक्सपोजर स्थिति और उत्खनन की वर्तमान गति की भी समीक्षा की और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

निरीक्षण के अंत में अधिकारियों को उत्पादन और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखते हुए कार्य करने का संदेश दिया गया, ताकि मानसून के मौसम में भी खदान संचालन प्रभावी बना रहे।

 

 

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button