ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बिहार में कुदरत का कहर: डूबने और बिजली गिरने से सात की मौत

अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण और जमुई में हुई दर्दनाक घटनाएं, डूबने से छह और आकाशीय बिजली से एक बच्चे की मौत

बिहार में हादसों का काला दिन: डूबने और आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत, कई घायल

बिहार में मंगलवार का दिन कई परिवारों के लिए मातम लेकर आया। राज्य के अलग-अलग जिलों से आई दर्दनाक खबरों के अनुसार डूबने की घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम की जान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चली गई। हादसों में अधिकतर पीड़ित बच्चे और किशोर हैं।

अररिया: एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत
अररिया जिले के कुर्साकाटा प्रखंड के सिकटिया पंचायत में मंगलवार शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार की तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मो. असगर की पुत्री तस्कीन (8), मो. इम्तियाज अंसारी की पुत्री आसिया खातून (7) और सज्जाद अंसारी की पुत्री शम्मा खातून के रूप में हुई है। बच्चियां आपस में रिश्तेदार थीं और घर के पास ही खेलते-खेलते गड्ढे में चली गईं।

बांका: स्नान के दौरान किशोर की डूबने से मौत
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के खरदौरी गांव में भी एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान निकेश शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र केशव कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह तालाब में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में डूब गया।

पूर्वी चंपारण: नागपंचमी पर दो युवकों की मौत
पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मछहा गांव में नागपंचमी के अवसर पर स्नान करने गए आठ किशोरों में से दो – 16 वर्षीय श्याम कुमार और 22 वर्षीय रोहित कुमार – गहरे पानी में डूब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।

जमुई: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बालक की मौत
जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत माधोपुर बाजार के पास मवेशी चरा रहे पांच बच्चे बारिश के दौरान एक ही छाते के नीचे खड़े थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में पिंटू रजक का 10 वर्षीय पुत्र अजय रजक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे घायल हो गए।

प्रशासन की अपील
लगातार हो रही बारिश और मौसम की अस्थिरता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से जल स्रोतों के पास सतर्कता बरतने और आकाशीय बिजली के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button