ब्रेकिंग न्यूज़

धान मंडी में लोहे का गेटगिरा, नीचे दबने से युवक की दर्दनाक मौत, पढ़ें न्यूज

धान मंडी में लोहे का गेटगिरा, नीचे दबने से युवक की दर्दनाक मौत, पढ़ें न्यूज

 

धानमंडी में पंजाब नेशनल बैंक वाले ब्लॉक में मंगलवार सुबह 5 बजे लोहे का एक गेट खोलते समय अचानक गिरने से उसके नीचे दबकर एक 40 वर्षीय युवक नरेश उर्फ नीटू की दर्दनाक मौत हो गई। उसकी मौत की खबर परिजन को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। नरेश की पत्नी ने सोमवार रात अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। अपने जवान बेटे की मौत की खबर जैसे घर में बैठे बूढ़े माता- पिता को मिली तो वे सन्न रह गए। इस सूचना से पड़ोस के घरों में भी लोग गमगीन हो गए। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शाम को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। चक 4 यू के किसान दर्शन लाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे वह अपनी ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर अनाज मंडी जा रहा था

इस दौरान खेतीहर मजदूर के रूप में काम करने वाला नरेश कुमार (40) को भी साथ ले लिया। नरेश ने धानमंडी में ट्रैक्टर से नीचे उतर कर बंद पड़ा लोह का गेट खोलने की कोशिश की तो भारी भरकम गेट टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। धान मंडी के मजदूरों को बुला कर उसे गेट के नीचे से निकालकर सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर) का है।

Bikaner Rajasthan News @ Reporter Satynarayan Nai +918209867805

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button