Bhopalस्वास्थ्य

डेंगू नियंत्रण को लेकर सीएमएचओ की बैठक फॉगिंग और दवा आपूर्ति के दिए निर्देश

इस मौसम मे उलटी दस्त, बुखार के मरीज़ो मे भी वृद्धि होती

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा द्वारा वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। डॉ. मनीष द्वारा शहर के समस्त 21 जोन लार्वा सर्वे एवं स्लाइड कलेक्शन की समीक्षा की गई। जुलाई से अक्टूबर के मध्य डेंगू के प्रकरण देखे जाते हैं। अतः सयुंक्त लार्वा सर्वे अभियान नगर निगम के साथ समन्वय कर चलाया जाए। इस मौसम मे उलटी दस्त, बुखार के मरीज़ो मे भी वृद्धि होती हैं इसके लिए अवश्य क दवाए समस्त स्वास्थ्य संथाओ पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए। डॉ.मनीष द्वारा डेंगू चिन्हित वार्ड में नगर निगम क माध्यम से फॉगिंग भी कराये जाने क निर्देश दिए गए। डेंगू की स्क्रीनिंग, जांच सुविधा के सम्बन्ध मे भी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी , जिला एपिडेमो लॉजिस्ट, वाहक जनित रोग सलाहकार , मलेरिया निरीक्षक उपस्थित रही।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button