ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व टॉयलेट डे पर सुलभ शौचालय में जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता के संकल्प के साथ संपन्न

विश्व टॉयलेट डे के अवसर पर आज शहीद पार्क के पास स्थित सुलभ शौचालय परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महापौर संजय पाण्डे के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शौचालयों के महत्व को नागरिकों तक पहुंचाते हुए स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर नगर निगम टीम और नागरिकों ने स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान महापौर संजय पाण्डे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय किसी भी स्वस्थ समाज की बुनियाद होते हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरे शौचालय न केवल बीमारियों से बचाते हैं, बल्कि नागरिकों की गरिमा, सुरक्षा और सुविधा से भी गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी को स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नगर निगम की टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। शौचालयों की साफ-सफाई, रखरखाव और दैनिक स्वच्छता के महत्व पर नागरिकों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वच्छता संबंधी संदेशों का प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर निगम के प्रयासों की प्रशंसा की और स्वच्छ जगदलपुर बनाने में सहयोग का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में नगर निगम के एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, अनिल सामंत, पंकज आचार्य, योगेश पाण्डे सहित श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के सदस्य रामू भारतीया, पल्लव दातारकर, अनेश कश्यप, लता बेसरा, नमिता कश्यप, रोहित बेहरा, विशाल गुप्ता, तामेश्वरी साहू, साक्षी सिंह, नेहा सिंह, रितु यादव, रीना नेताम, दिव्या, रेशमा बघेल, अंजली सेन और पायल उपस्थित रहे।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button