ब्रेकिंग न्यूज़

गोण्डा /मनकापुर में ट्रक के चपेट में आने से इंटर की छात्रा की दर्दनाक मौत, विद्यालय से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

गोण्डा /मनकापुर में ट्रक के चपेट में आने से इंटर की छात्रा की दर्दनाक मौत, विद्यालय से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

 

गोंडा जिले में बुधवार शाम मनकापुर झिलाही बायपास के पास इंटर फर्स्ट ईयर की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बेहलनिया के दर्जी जोत मजरे की रहने वाली 17 वर्षीय प्रतिज्ञा साइकिल से घर लौट रही थी, तभी पीछे से आ रहे एलपीजी सिलेंडर लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र, झिलाही बायपास, बुधवार शाम करीब पाँच बजे। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लेकिन झिलाही रेलवे क्रॉसिंग पर बंद फाटक के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना स्थल पर साइकिल टूटी पड़ी थी और आसपास मौजूद लोगों के चेहरों पर दहशत साफ दिख रही थी। गांव में खबर पहुंचते ही प्रतिज्ञा के माता-पिता और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। इंटर कॉलेज के शिक्षक भी गांव पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाते रहे।
हल्का उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Gonda Uttar Pradesh News @ Reporter Pradeep Kumar Verma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button