Bhopal

सुल्तानिया रोड पर बेसुध हालत में मिली युवती को नारियल खेड़ा निवासी महिला द्वारा परिजनों को सौंपा गया

असामाजिक तत्वों के निशाने पर थी युवती

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
भोपाल के कोहेफिजा में रहने वाली शिरीन जो मानसिक रूप से कमजोर है। शनिवार को सुल्तानिया रोड पर बेसुध हालत में घूम रही थी । तभी वहां से गुजर रही एक दयालु महिला नारियल खेड़ा निवासी मालती नेगी को बेसुध हालत में दिखाई दी। उस बेसुध युवती का नाम शिरीन था जिसको कुछ असामाजिक तत्व बुरी नियत से अगवा करने का प्रयास कर रहे थे। तत्काल मालती नेगी ने शिरीन की सहायता करने के उद्देश्य से उसे अपने साथ लेकर उसका घर का पता लगाने का प्रयास किया। मंदबुद्धि होने के कारण काफी पूछने पर भी शिरीन अपना पता नहीं बता पा रही थी।तभी अन्य युवकों ऑटो चालक रईस एवं शाहजहानाबाद निवासी फरहान एवं शाहजहानाबाद पुलिस के सहयोग से वह असहाय युवती अपने परिजन से मिल सकी।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button