📢 कटनी शिक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि | तिलक कॉलेज को मिलेगी अत्याधुनिक 200 कम्प्यूटर लैब
कटनी, 19 जुलाई — जिले में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक श्री संदीप जायसवाल के प्रस्ताव पर शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय (तिलक कॉलेज), कटनी में 200 कम्प्यूटरों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लैब निर्माण के लिए ₹2.98 करोड़ की मंजूरी प्रदान की है।
यह लैब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत निर्मित की जाएगी। मुख्यमंत्री की सहमति प्राप्त होते ही उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस प्रस्ताव को तुरंत स्वीकृति दे दी गई।
🎓 डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले से कॉलेज के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, भविष्य में यह महाविद्यालय राज्य एवं केंद्र सरकार की ऑनलाइन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो सकेगा, जिससे कटनी जिले के हजारों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
🏛 विधायक की प्रतिबद्धता सराहनीय
प्राचार्य ने बताया कि विधायक श्री संदीप जायसवाल की यह पहल न केवल डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाएगी, बल्कि महाविद्यालय के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी। इससे पूर्व भी विधायक निधि से कम्प्यूटर और लैब निर्माण हेतु सहयोग प्रदान किया गया था। साथ ही, महाविद्यालय की कैंटीन निर्माण कार्य में भी विधायक का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा है।
🙏 आभार प्रदर्शन
महाविद्यालय परिवार ने इस ऐतिहासिक फैसले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद डॉ. वी.डी. शर्मा एवं विधायक श्री संदीप जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है और आशा जताई है कि आगे भी इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे।
📌 यह कदम कटनी को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के अग्रणी जिलों में स्थापित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण साबित होगा।
(इस खबर को ‘इंडियन क्राइम न्यूज’ द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है।)