ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगंज पुलिस टीम के द्वारा अफीम की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 906 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक राजित राम के नेतृत्व में मिली बडी सफलता

थाना अलीगंज पुलिस टीम के द्वारा अफीम की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 906 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 18.07.2025 को थाना अलीगंज पुलिस के द्वारा कार्यवाई करते हुए अफीम की तस्करी करने वाले एक 01 अभियुक्त चरन सिंह पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम बिचरा बाल किशनपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली को ग्राम गैनी सूदनपुर मार्ग पर तिराहे से 50 कदम की दूरी से दिनांक 18.07.2025 को समय 22.45 बजे मय 906 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0 217/2025 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत है।

घटना के सम्बन्ध में तथ्यों का सारगर्भित विवरणः –

दिनांक 18.07.2025 को उ0नि0 प्रणव श्रोत्रिय, उ0नि0 मनोज कुमार कांस्टेबल प्रशांत कुमार तथा कांस्टेबल

अखिलेश सिंह के देखरेख शांति व्यवस्था, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व तलाश वांछित अपराधी एवं रोकथाम जुर्म जरायम में रवाना होकर थाना क्षेत्र में ग्राम अलीगंज से गैनी वाले रास्ते पर गश्त कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि ग्राम गैनी से सूदनपुर वाले रास्ते पर सूदनपुर तिराहे पर एक व्यक्ति कोई नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर बताया गया स्थान चौकी गैनी थाना क्षेत्र अलीगंज में होने के कारण चौकी प्रभारी उ0नि0 सुनील भारद्वाज को मय मुखबिर एक दूसरे की जामातलाशी लेकर मुखबिर खास को साथ लेकर ग्राम गैनी से सूदनपुर वाले रास्ते की ओर चले तो ग्राम गैनी सूदनपुर मार्ग पर सूदनपुर तिराहे से कुछ दूरी पहले मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि जो आदमी सामने शर्ट के ऊपर कमर से अंगोछा बांधे

खड़ा है यह वही व्यक्ति है, हम पुलिस वाले उस व्यक्ति की तरफ बढ़े तो वह व्यक्ति तेज कदमों से ग्राम गैनी सूदनपुर रोड पर सूदनपुर तिराहे से खादर की ओर तेज कदमों से चलने लगा तो हम पुलिस वालों ने सिखलाये हुये तरीके से एक बारगी दबिश देकर ग्राम गैनी सूदनपुर मार्ग पर तिराहे से खादर की ओर जाने वाले रास्ते की ओर 50 कदम की दूरी पर पक्की सड़क पर समय करीब 22.45 बजे पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम चरन सिंह पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम बिचरा बाल किशनपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली उम्र 30 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से शर्ट में कमर से बंधे सफेद अंगोछे के सहारे शर्ट के अंदर पिछले हिस्से से पालिथीन में रखी ग्राम अफीम तथा पहने लोअर की दाहिनी जेब से OPPO कंपनी का स्मार्टफोन बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे आज दिनांक 19.07.2025 को मुकदमा अपराध सख्या 217/2025 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button