मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 19 जुलाई 2025 दिन शनिवार को विकासखंड तरबगंज के ग्राम रेतादल सिंह में मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, खाद उर्वरक एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूंगफली में गंधक एवं बोरान का प्रयोग अवश्य करें । डा. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि मत्स्य तालाब के बंधों पर मूंगफली की खेती कर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है । इस अवसर पर राम बहादुर सिंह अध्यक्ष ग्रामोदय कृषक उत्पादक संगठन तरबगंज ने बताया कि विकासखंड तरबगंज में मूंगफली बीज उत्पादन की पर्याप्त संभावनाएं हैं । किसान भाई बीज का उत्पादन कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । राजेश कुमार त्रिपाठी डेहरास कृषक उत्पादक संगठन सहित प्रगतिशील कृषकों राजबहादुर सिंह, काशीनाथ तिवारी, उत्कर्ष सिंह,नितेश, ननके आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर मूंगफली उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के पश्चात चयनित कृषकों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना अंतर्गत मूंगफली प्रजाति जीजी 34 का बीज निशुल्क वितरित किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के विक्रम सिंह यादव उपस्थित रहे ।