ब्रेकिंग न्यूज़

कतरास में डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी, दिनदहाड़े बैंक से निकलते ही बना शिकार

धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में एक बार फिर शातिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े डिक्की तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना मस्जिद पट्टी के पास घटी, जो थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर है।

झीझीपहाड़ी निवासी राजू कुंभकार, जो स्थानीय गल्ला व्यापारी हैं, शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे स्टेट बैंक, कतरास से 2 लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे थे। उन्होंने ₹50,000 अपने महाजन को देने के बाद बाकी के ₹1.5 लाख रुपये मोटरसाइकिल की डिक्की में रख दिए और नजदीक स्थित अपनी दुकान में चले गए।

इसी दौरान घात लगाए अपराधी, जो पहले से ही उन पर नजर रखे हुए थे, मौका मिलते ही डिक्की खोलकर डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि यह इलाका बेहद व्यस्त रहता है, लेकिन फिर भी किसी ने अपराधी को देखना तो दूर, शक तक नहीं किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कतरास क्षेत्र में डिक्की तोड़ने वाला एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो बैंक से पैसे निकालने वालों को टारगेट करता है। यह गिरोह अपने सदस्यों के माध्यम से लगातार निगरानी करता है और जैसे ही मौका मिलता है, वारदात को अंजाम दे देता है।

पीड़ित राजू कुंभकार ने कतरास थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से आम जनता में भय और नाराजगी है, जबकि पुलिस अब तक इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button