छात्र की गुंडागर्दी का शिकार हुआ शिक्षक, समझाने की मिली सज़ा – बीच रास्ते में की गई बर्बर पिटाई
कतरास (धनबाद) – विद्यालय में अनुशासन सिखाना एक शिक्षक को उस समय भारी पड़ गया जब एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बर्बर तरीके से पीट दिया। यह घटना शुक्रवार को नावागढ़ स्थित द्वारिका प्रसाद लाला मेमोरियल आदर्श +2 उच्च विद्यालय की है, जहां संस्कृत शिक्षक मयंक कुमार ने छात्र नेपाल रवानी को कक्षा में शरारत करने से रोका था।
शिक्षक द्वारा टोके जाने से नाराज़ छात्र ने स्कूल की छुट्टी के बाद खरखरी पुल के पास अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मयंक कुमार को रास्ते में रोक लिया और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक का हेलमेट टूट गया और उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार कराना पड़ा।
विद्यालय के अन्य शिक्षकों के अनुसार, नेपाल रवानी पहले से ही अनुशासनहीनता के लिए कुख्यात है। वह प्रार्थना सभा हो या कक्षा, हर जगह शिक्षकों को परेशान करता है और बार-बार समझाने पर भी बदतमीज़ी करने से बाज़ नहीं आता।
शनिवार को जब विद्यालय प्रशासन ने उसके अभिभावकों को बुलाया, तो छात्र ने अपने पिता की उपस्थिति में भी शिक्षकों के साथ बदसलूकी की और खुलेआम धमकी दी कि “हमसे मत उलझिए, नहीं तो किसी भी शिक्षक को नहीं छोड़ेंगे।”
घटना की जानकारी मिलने पर मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे और शिक्षक से लिखित शिकायत ली। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।