ब्रेकिंग न्यूज़

अग्निवीर एवं सैन्य भर्ती की तैयारी करने वाली युवाओं के लिए शारीरिक परीक्षण 11 जुलाई से 15 जुलाई तक नगरी के डमकाडीही मिनी स्टेडियम में चल रहा है

नगरी क्षेत्र के सभी युवा युवती ध्यान देगे  2 दिन शेष है

जिला प्रशासन धमतरी के मार्गदर्शन में सैन्य सेवा में रुचि रखने वाली युवाओं को बेहतर तैयारी का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर अविनाश मिश्रा द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने हेतु निशुल्क फिजिकल एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन 300 से 400 युवा यूवती भाग ले रहे है इस कैंप में भूतपूर्व सैनिक आर्मी स्ट्रक्चर एक्स हवलदार जीवन राम निषाद के द्वारा युवाओं को शारीरिक दक्षता दौड़ भी मारना लंबी कूद संतुलन अभ्यास सहित प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच का प्रशिक्षण का मार्गदर्शन दिया जा रहा है इसमें युवाओं का शारीरिक प्रशिक्षण किया गया जो युवा युवती शारीरिक परीक्षण में पास

नहीं हो रहे उन्हें अपने शरीर को मेंटेन करने की एक्सरसाइज बताई जा रही है साथ ही मैदान में किस तरह की तैयारी करनी चाहिए जिससे सेवा में उनका चयन हो इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है अतः नगरी क्षेत्र के सभी युवा युवती किसी भी सैन्य भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो 2 दिन अभी शेष है प्रातः 5:30 बजे मिनी स्टेडियम डमकाडीही में आकर मार्गदर्शन ले सकते हैं

Dhamtari Chhattisgarh News @ Reporter THARUN KUMAR NISHAD

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button