न्यू लाइब्रेरी बनाने को, बार को सौपी सहयोग राशि
बार संघ पूर्व अध्यक्ष के परिजनों ने सेन्ट्रल बार एसोसिएशन को न्यू लाइब्रेरी के लिए नगद सहयोग धनराशि राशि प्रदान की है ।
कचहरी स्थित मीटिंग कक्ष में दोपहर पूर्व बार संघ अध्यक्ष स्वर्गीय सरदार दर्शन सिंह एडवोकेट की बेटी संतोख व तोशी अपने परिजनों के साथ बार संघ के पदाधिकारियों से भेंट कर अपने दिवगंत पिता को याद कर उनके चित्रों को नमन किया। बार संघ अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय बाबू जी दर्शन सिंह के परिजनों ने पदाधिकारियों से भेंट कर शीट पर स्वर्गीय पिता के नाम लिखाये जाने का निवेदन किया। बार संघ अध्यक्ष श्री वर्मा ने उनके परिजनों को उनकी शीट पर नाम लिखाये जाने का आश्वासन दिया। श्री वर्मा ने बताया कि दिवगंगत हुए वकीलों की शीट पर उनके नाम लिखाये जाने के लिए शीघ्र कार्यकारिणी की मीटिंग आहूत की जाएगी। अंत में स्वर्गीय सरदार दर्शन सिंह की बेटियों ने अपने पिता की याद में बार अध्यक्ष को निर्माणाधीन न्यू लाइब्रेरी के लिए नगद धनराशि सौपी तथा आगे भी सहयोग देने की बात कही है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पशुपतिनाथ दीक्षित, जीतेन्द्र गुप्ता, बाबर अली खां, अरविन्द शुक्ला, हरिराम मिश्रा, प्रमोद यादव व अरुण कुमार दीक्षित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
साभार अरुण कुमार दीक्षित एडवोकेट