ब्रेकिंग न्यूज़

संधारण कार्य की वजह से तय स्‍थानों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

संधारण कार्य की वजह से तय स्‍थानों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

कटनी – अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कटनी शहर में 13 जुलाई से 21 जुलाई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संभाग क्षेत्र 11 के.व्ही. फीडर कि लाइनों का संधारण कार्य की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

11 के. व्ही. लमतरा इंडस्ट्रियल 1 एवं इंडस्ट्रियल-2 फीडर 13 जुलाई दिन रविवार

            प्रभावित क्षेत्र लमतरा औद्यौगिक क्षेत्र से जुडे उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. सिटी-4 फीडर दिन 13 जुलाई रविवार

प्रभावित क्षेत्र राय कालोनी, सुधान्यास, कालोनी, विश्रामबाबा, इन्कमटेक्स ऑफिस हर्ष कालोनी से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 केव्ही. कलेक्ट्रेट फीडर 13 जुलाई दिन रविवार

प्रभावित क्षेत्र चम्पुरिया बिल्डिंग एवं ज्जै होटल के आप पास से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. सिटी 5 फीडर दिनांक 14 जुलाई दिन सोमवार

प्रभावित क्षेत्र शिव नगर, चांडक चौक, आदर्ष कॉलोनी, नई बस्ती, बालाजी नगर, कुशवाहानगर, के.डी.सी कॉलेज, संत नगर से जुडे उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. खिरहनी फीडर दिनांक 15 जुलाई दिन मंगलवार

            प्रभावित क्षेत्र साईं पुरम कॉलोनी दुबे कॉलोनी, दुर्गा चौक, प्रेम नगर, रोशन नगर, छोटी खिरहनी, बड़ी खिरहनी, राहुल बाग, निमिया मोहल्ला से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. सिटी-1 फीडर दिनांक 16 जुलाई दिन बुधवार

प्रभावित क्षेत्र बरंगवा, इंडस्ट्रियल एरिया, से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. द्ददा घाम फीडर दिनांक 17 जुलाई दिन गुरुवार

प्रभावित क्षेत्र दद्दा धाम कॉलोनी से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. सिटी 6 फीडर दिनांक 18 जुलाई दिन शुक्रवार

प्रभावित क्षेत्र गल्ला मंडी पहरुआ, पन्नी कालोनी, बल्लभ नगर सत्संग नगर, पन्ना मोड़, कुठला, रचना नगर, बस स्टैंड, शिवाजी नगर, नदी पार, आधार काप, संत नगर चौराहा आदि से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. सिटी-9 फीडर दिनांक 19 जुलाई दिन शनिवार

प्रभावित क्षेत्र गणेश चौक डिवीजन ऑफिस, सिविल लाइन, वी.आई.पी. रोड, विश्वकर्मा पार्क, स्टेशन रोड, सब्जि मंडी, कमनीया गेट, गुरु नानक वार्ड, हीरा गंज, विटनरी हॉस्पिटल ाम पास, मंगत राम हॉस्पिटल, गुप्ता कालोनी, मित्तल रेजीडेंसी, गोकुल धाम कालोनी, डॉक्टर रमन के पीछे खरहनी फाटक आदि से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के. व्ही. एक्सप्रेस फीडर दिनांक 20 जुलाई दिन रविवार

प्रभावित क्षेत्र रॉबट लाइन इंडस्ट्रीज से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

11 के.व्ही. कछगवां फीडर दिनांक 21 जुलाई दिन सोमवार

प्रभावित क्षेत्र झिंझरी, पुलिस लाइन, कर्मचारी कॉलोनी, यातायात थाना, वृंदावन कॉलोनी महावीर कॉलोनी, शिव फॉर्च्यून टावर, नेमी नगर, एवं फीडर से जुड़ा हुआ एरिया आदि से जुड़े उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button