IHIP पोर्टल के जरिये मलेरिया की रियल टाइम निगरानी, बिहार सरकार की नई डिजिटल पहल

बिहार सरकार ने मलेरिया की रोकथाम और उन्मूलन को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब मलेरिया से पीड़ित मरीजों की रिपोर्ट इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इससे मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी और आंकड़ों की सटीकता भी बढ़ेगी।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक डॉ. एन.के. सिन्हा ने सभी जिलों को इस व्यवस्था के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य मलेरिया उन्मूलन के अंतिम चरण में है और केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब रिपोर्टिंग पेपरलेस तरीके से की जाएगी।
डॉ. सिन्हा ने बताया कि जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को पहले ही IHIP पोर्टल पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ये अधिकारी अब मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। जिलों में प्रशिक्षण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि समय पर मलेरिया मुक्त बिहार का लक्ष्य हासिल किया जा सके।