कतरास बाजार में मोहर्रम कमेटी द्वारा निकाले गए जुलूस में अलीशा ने निभाया विंग कमांडर सोफिया कुरैशी का रोल, तिरंगे को सलामी देकर जीता दिल
धनबाद जिले के कतरास बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस गली में मोहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित जुलूस में देशभक्ति की अनूठी झलक देखने को मिली। इस कार्यक्रम में “ऑपरेशन सिंदूर” में शामिल भारतीय फाइटर जेट को लेकर एक विशेष झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भारत की वीरता और साहस को दर्शाया गया।
इस झांकी की खास बात रही एक नन्ही बच्ची अलीशा, जिसने भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर सोफिया कुरैशी का किरदार निभाया। फाइटर जेट के मॉडल के सामने खड़ी होकर अलीशा ने तिरंगे झंडे को सलामी दी, जिसे देख वहां मौजूद लोगों की भीड़ देशभक्ति के जज़्बे से भर उठी। उसकी पोशाक, आत्मविश्वास और भाव-भंगिमा ने माहौल को भावुक और गर्व से भर दिया।
झांकी में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भारत हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और हमारे जांबाज़ सैनिक देश की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर तैयार रहते हैं।
मोहर्रम कमेटी के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की और बच्ची अलीशा की भूमिका को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा इलाका देशभक्ति के रंग में रंग गया।
यह पहल न केवल धार्मिक अवसर पर भाईचारे और एकता का संदेश देती है, बल्कि देश के प्रति समर्पण और युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी जागृत करती है।