मुहर्रम को लेकर धनबाद प्रशासन सतर्क: डीसी और एसएसपी ने किया व्यापक क्षेत्रों का निरीक्षण, शांति और सौहार्द की अपील
कतरास में मोहर्रम कमेटी द्वारा उपायुक्त को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया
धनबाद: मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का सघन दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की।
इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। वहीं, आम नागरिकों और अखाड़ा समितियों से अपील की गई कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण और निर्धारित मार्गों पर ही जुलूस निकालते हुए मनाएं।
निरीक्षण की शुरुआत बैंक मोड़ स्थित करबला रोड से हुई, जहां करबला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके बाद प्रशासनिक काफिला पांडरपाला, भूली, बिनोद बिहारी चौक, शक्ति महतो चौक, तेतुलमारी, जोगता, अंगारपथरा होते हुए कतरास के पंचगढ़ी पहुंचा। कतरास में मुहर्रम कमिटी द्वारा उपायुक्त का पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इसके उपरांत दल ने छाताबाद, लोयाबाद, पुटकी, केंदुआडीह, झरिया, इंदिरा चौक, हनुमान गढ़ी, भागा, फुसबंगला, जियलगोरा, पाथरडीह, लोदना मोड़, जोरापोखर, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, कालुबथान, पंचेत, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी, मुगमा, मैथन, निरसा बाजार, गोविंदपुर और सरायढेला जैसे इलाकों का दौरा कर कानून-व्यवस्था और अन्य तैयारियों की समीक्षा की।
इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में हर संवेदनशील स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री माहौल को खराब न कर सके।
मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, प्रभारी एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाक्ला, एसडीपीओ बाघमारा पुरषोत्तम कुमार सिंह समेत सभी संबंधित अंचलों के पदाधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।