बरेली पुलिस द्वारा आमजनमानस के गुम/खोये हुए 266 मोबाइल फोन (कीमत करीब 50 लाख रूपये) बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने व 07 पुलिसकर्मियों प्रत्येक को 02 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानि
बरेली पुलिस द्वारा आमजनमानस के गुम/खोये हुए 266 मोबाइल फोन (कीमत करीब 50 लाख रूपये) बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने व 07 पुलिसकर्मियों प्रत्येक को 02 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित जनपद बरेली के थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा CEIR (Central equipment identity register) पोर्टल, तकनीकी सहयोग के साथ-साथ पुलिस-कार्मिकों के सतत प्रयासों के माध्यम से माह जून में कुल 266 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए, बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
आज दिनांक 04.07.2025 को इन बरामद मोबाइल फोनों को रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बरेली द्वारा उनके स्वामियों को सौंपा गया। मोबाइल प्राप्त करते समय नागरिकों के चेहरों पर प्रसन्नता और पुलिस के प्रति आभार स्पष्ट रूप से देखा गया। साथ ही साथ इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली द्वारा इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 07 पुलिसकर्मियों 01. थाना किला पर नियुक्त क०आ० मुकेश कुमार 02. थाना सुभाषनगर पर नियुक्त का०आ० संदीप कुमार 03. थाना सीबीगंज पर नियुक्त क०आ० सोहेल 04. थाना भमौरा पर नियुक्त क०आ० नाजिम हुसैन 05. थाना अलीगंज पर नियुक्त क०आ० मौ० अराफात 06. थाना फतेहगंज पूर्वी पर नियुक्त क०आ० जतिन सक्सेना 07. थाना नवाबगंज पर नियुक्त क०आ० प्रीतम सिंह को 02-02 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया गया। यह सम्मान पुलिसकर्मियों के मनोबल को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ भविष्य में भी इसी प्रकार जनसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा। जनपद बरेली पुलिस आम जनमानस को यह विश्वास दिलाती है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।