ब्रेकिंग न्यूज़
एसपी अभिनव विश्वकर्मा का देर रात स्लीमनाबाद थाने में औचक निरीक्षण

कटनी में पुलिसिंग का नया अध्याय!
एसपी अभिनव विश्वकर्मा का देर रात स्लीमनाबाद थाने में औचक निरीक्षण — लापरवाहों को दी खुली चेतावनी, फरियादियों को खुद कॉल कर लिया फीडबैक
कटनी, 02 जुलाई 2025 –
कटनी जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने बीती रात ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे विभाग में हलचल मचा दी। रात क़रीब 10:30 बजे एसपी अचानक स्लीमनाबाद थाने पहुंचे और थाने का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी जरा भी भनक नहीं थी। यह निरीक्षण न केवल एक संदेश था, बल्कि थाना स्तर की कार्यप्रणाली को सीधे कसौटी पर कसने का कड़ा प्रयास भी।
🔹 थाने की साफ-सफाई से लेकर हवालात तक – सब कुछ परखी नजर से जांचा गया
एसपी ने सबसे पहले परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया, फिर सीधे हवालात में जाकर वहां की स्थिति देखी। रजिस्टर संधारण, मालखाना की स्थिति, दस्तावेज़ों की पूर्णता और रखरखाव — हर चीज को बेहद बारीकी से परखा।
🔹 “कोई भी फरियादी उपेक्षित न हो” – एसपी ने खुद कॉल कर पूछी बात
निरीक्षण की सबसे चौंकाने वाली और ऐतिहासिक पहल ये रही कि आगंतुक रजिस्टर में दर्ज फरियादियों को खुद एसपी ने कॉल लगाकर बात की और उनसे पूछा – “आपकी शिकायत पर कार्यवाही हुई या नहीं?”
कई फरियादी पहले तो चौंक गए कि खुद एसपी साहब कॉल कर रहे हैं, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बात खुलकर रखी। एसपी ने हर शिकायत पर कार्रवाई की स्थिति जानी और संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश भी दिए।
🔹 कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी – “लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“थानेदार हो या आरक्षक – जनता के साथ किसी भी प्रकार की उदासीनता, भ्रष्टाचार या लापरवाही सीधे सस्पेंशन का कारण बनेगी। थाना वह जगह है जहां आम नागरिक न्याय की उम्मीद लेकर आता है – यह भरोसा टूटना नहीं चाहिए।”