मोहर्रम को लेकर रामकनाली ओपी में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील
रामकनाली (कतरास) – आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर रामकनाली ओपी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि मोहर्रम को शांति और भाईचारे के वातावरण में मनाएं।
ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि मोहर्रम एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। उन्होंने निर्देश दिया कि ताजिया जुलूस प्रशासन द्वारा तय मार्गों से ही निकाला जाए और सरकारी गाइडलाइन का पालन हो। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाए रखने का आग्रह किया।
बैठक में मुखिया निरंजन गोप, राजेंद्र प्रसाद राजा, कंचन महतो, सुरेश महतो, विनय पासवान, देवनंदन महतो, अजय महतो, मानिक महतो, विशाल महतो, मो. आमिर खान, नेपाल सिंह, मो. सागर, मो. लुकमान खान, मो. मुस्लिम, मो. गुड्डू, मो. सरफराज, मो. गुलाम, मो. शाहजहां खान, मो. वसीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।