बिहार
Trending

पटना जिलाधिकारी ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश

पटना, 30 जून 2025 — बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी पटना ने सोमवार को जेपी गंगा पथ सहित गंगा नदी के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी के वर्तमान जलस्तर का जायजा लिया और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जलस्तर निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और टीमें पूरी तरह से तैयार रहनी चाहिए।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी प्रमुख घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए और एसडीआरएफ व गोताखोर दल की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए पूर्व से ही पूरी तैयारी कर लेना जरूरी है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button