ब्रेकिंग न्यूज़
17 वर्ष का युवक नहर गिरा गोताखोरों तथा स्टीमर से ढूंढने का प्रयास जारी

रिपोर्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह कन्नौज
आज दिनांक 29-6- 25 रविवार लगभग 7:00 बजे कस्बा खडंनी थाना सौरिख जिला कन्नौज का निवासी आलोक कुमार पुत्र सुरेश चंद्र और पप्पू जाति चिक नहर की तरफ गया था लोगों ने बताया कि उसका पैर फिसलने से नहर में गिर गया उसके बाद उसके परिवार के लोग तथा अन्य जानकारआए उन्होंने तलाश की गोताखोर बुलवाए गए गोताखोरों ने प्रयास किया उसके बाद स्टीमर द्वारा ढूंढने का प्रयास जारी जारी है लेकिन अभी तक पता नहीं चला।