ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बाइक सहित 100 शीशी नशीली कफ सिरफ के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बैरगनिया (सीतामढ़ी):
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एसएसबी 20वीं वाहिनी डी समवाय के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसबी जवानों ने पूर्वी चंपारण जिले के एक युवक को बाइक सहित प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की 100 शीशियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 344/3 के पास की गई, जहां एसएसबी के जवान नियमित गश्ती पर थे।

उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक भारत से नेपाल बाइक के जरिए नशीली दवाएं ले जाने की कोशिश कर रहा है। तलाशी अभियान के दौरान BR 06 BGB 2250 नंबर की बाइक से आए युवक की तलाशी ली गई, जिसमें उसके बैग से 100ml की ऑनेरेक्स कफ सिरप की 100 शीशियाँ बरामद हुईं।

इसके अलावा युवक के पास से एक मोबाइल फोन, ₹2015 भारतीय मुद्रा तथा ₹2010 नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई। बरामद समान के साथ जप्ती सूची बनाकर उसे बैरगनिया थाना को सौंपा गया।

पकड़े गए युवक की पहचान शहनवाज राय (उम्र 18 वर्ष), पिता हसीन अख्तर राय, ग्राम सिहरैया, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button