
1 जुलाई से मुंबई-दरभंगा रूट पर आकासा एयर की नई उड़ान सेवा शुरू, किराया करीब 5 हजार रुपए
दरभंगा हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आगामी 1 जुलाई 2025 से आकासा एयर की नई उड़ान सेवा मुंबई-दरभंगा-मुंबई रूट पर शुरू हो रही है। यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी और इसमें कुल 180 सीटें होंगी, जो सभी इकोनॉमी क्लास की हैं। उड़ान का आरंभिक किराया करीब ₹5000 रखा गया है। अब तक इस रूट पर केवल स्पाइसजेट और इंडिगो की ही उड़ानें संचालित हो रही थीं, लेकिन आकासा एयर के शामिल होने से यात्रियों को एक नया विकल्प मिलेगा और किरायों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
फिलहाल दरभंगा से कुल 7 जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही है, जिसमें दिल्ली के लिए तीन, मुंबई के लिए दो तथा कोलकाता और हैदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी फ्लाइट है। इनमें 8 उड़ानें इंडिगो, 4 स्पाइसजेट और अब 1 जोड़ी आकासा एयर की हो जाएगी।
नई उड़ान सेवा की शुरुआत पर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, जो दरभंगा हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि वे इस सेवा के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि इससे न केवल मुंबई की यात्रा सुगम होगी, बल्कि आगे देश के धार्मिक स्थलों को भी दरभंगा से हवाई मार्ग से जोड़ने की कोशिश जारी है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दरभंगा-रांची रूट पर भी जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जाएगी और एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा भी शीघ्र शुरू होने वाली है। उनका लक्ष्य है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 20 की जाए।
उधर, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने हाल ही में अधिगृहीत जमीन का निरीक्षण किया और ग्रामीण सड़क को वैकल्पिक रूप से तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही एयरपोर्ट के लॉजिस्टिक विस्तार के लिए अतिरिक्त 50 एकड़ भूमि का स्थल भ्रमण भी किया गया।
यह कदम दरभंगा को एक महत्वपूर्ण हवाई यात्रा केंद्र बनाने की दिशा में अहम साबित होंगे।