ब्रेकिंग न्यूज़

*मनरेगा योजना बना बेलघाट ब्लॉक के लिए दुधारू भैंस – गोरखपुर।*

 

 

गोरखपुर। बेलघाट ब्लॉक के त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना ग्राम प्रधान और सचिव के मेहनत से ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारियों तक बना दुधारू भैंस। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में 27 जून को चले 5 मस्टरोल जिसका नंबर 3379,3380,3381,3382,3383 है।

जिसमें प्रतिदिन 10 मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है। जो फोटो अपलोड किया गया है, लगता है इस फोटो को दूसरे ग्रह के प्राणी खींच कर अपलोड किए हैं। क्योंकि यहां के प्राणी तो एलबम के फोटो को थोड़ी न अपलोड करेंगे। और जब धरातल पे जाकर देखा जाता है तो सही में लगता है कोई एलियन आकर ये काम कर के चले गए हैं। अगर ये पृथ्वी ग्रह के प्राणी काम किए हैं तो ये मनरेगा सेल विभाग के लिए दुधारू भैंस से कम नहीं हैं।

मनरेगा सेल विभाग के अधिकारियों के लिए दुधारू भैंस का दूध पीने में मजा आ गया है, जब मजा आ रहा है तभी तो एलबम के फोटो को अपलोड करवा कर मजे काट रहे हैं। अभी दिनों पहले भी इस गांव में ऐसे ही घटना क्रम में मस्टरोल चला था। जिसमें मनरेगा सेल विभाग केवल मस्टरोल शून्य करवा कर छोड़ दिया। सबके मिली भगत से शासन के आंखों में जबरजस्त तरीके से धूल झोंक दिए थे। अब फिर धूल झोंक कर सांत्वना दे देंगे , और अपने लिए दुधारू भैंस के सेवकों के ऊपर एक आंच तक नहीं आने देंगे।

ये मस्टरोल दो तीन दिन चला है। मनरेगा सेल विभाग में कैल्शियम की कमी से ये लोग खूब दुधारू भैंस का पालन पोषण जगह जगह कर के बैठे हैं, और अपने चरवाहों का बहुत ख्याल रखते हैं। इनके ऊपर किसी भी प्रकार का संकट ये खुद झेल लेते हैं। मनरेगा सेल अपने दुधारू भैंस के चरवाहों का ख्याल रखने में पूरा जी जान लगा देते हैं।

 

 

‼️क्या कहते हैं बी डी ओ बेलघाट – कई बार बी डी ओ बेलघाट को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश किए अन्य कॉल पे व्यस्त मिले लेकिन हमसे दूरभाष से संपर्क नहीं किए।‼️

 

‼️ क्या कहते हैं डी सी मनरेगा – मामला बहुत गंभीर है आप मीडियाकर्मियों के माध्यम से सूचना मिला है, जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ‼️

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button