पटना में शराब तस्करी का भंडाफोड़

फुलवारीशरीफ, अजीत। बेउर थाना पुलिस ने भूपति पूर्व सिपारा इलाके से गुजर रहे नये एलिवेटेड रोड पर छापेमारी कर एक लग्जरी कार से 598 लीटर बीयर और 11.43 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया था. डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार के नेतृत्व में की गई जांच के आधार पर तीन अन्य तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेउर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पकड़ा गया व्यक्ति रमेश कुमार है, जो दीघा कुर्जी बालू पर का निवासी है और उसी कार का चालक था।
पूछताछ में रमेश ने बताया कि इस शराब तस्करी गिरोह से दीपक कुमार (दीघा कुर्जी बालू पर), गोलू कुमार (फुलवारी, महुआ बाग) और इस पूरे नेटवर्क का सरगना रवि कुमार (दानापुर, आरा मशीन रोड, वार्ड संख्या 19) भी जुड़े हैं। रवि कुमार, जो झारखंड से शराब की आपूर्ति करवाता है, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, वह हर एक कार्टन पर ₹100 की कमाई करता था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है।