
___
जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया “थाना समाधान दिवस”
👉 थाना समाधान दिवस पर जनपद में प्राप्त कुल 149 प्रार्थना पत्रों में से 20 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया
👉जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना भिटौली पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
👉 समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा सर्किल के थानों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का किया गया आयोजन
👉 प्राप्त विभिन्न प्रार्थना पत्रों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिये गए आदेश
महराजगंज। आज दिनांक 14.06.2025 को जनपद के समस्त थानों में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना भिटौली में थाना समाधान दिवस पर फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। मौके पर महोदय के समक्ष कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष मामलो मे समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पडे तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।




Subscribe to my channel