अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मछ्ली गांव नगर इकाई का किया गया पुनः गठन।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के
नगर इकाई मछ्ली गांव के दायित्वों की घोषणा की गई ।
जिसमें नगर अध्यक्ष शंभु यादव जी, नगर मंत्री के रूप लगातार तीसरी बार अजय नायक को चुना गया । वही उपाध्यक्ष के रूप में दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष जगरनाथ जी, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, उपाध्यक्ष घनश्याम चौरसिया, नगर सहमंत्री अमरेंद्र यादव, सहमंत्री अभिषेक, सहमंत्री संतोष, सहमंत्री सूरज गुप्ता,SFD संयोजक किशन, SFD सह संयोजक शनि, SFS संयोजक प्रिंस पासवान, SFS सहसंयोजक रूपेश प्रजापति,RKM बीरबल, RKM जावेद अंसारी, खेलो भारत बिट्टू पासवान, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप, बलिराम, सूरज धवल, शिवशंकर मौर्य , मीडिया संयोजक दीपक जी, मीडिया सह संयोजक इंद्रेश माइकल को चुना गया ।
इस अवसर पर प्रवासी के रूप राहुल पासवान उपस्थित रहे।

Sorry, there was a YouTube error.