कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा की बैठक में की लंबित पत्रों की समीक्षा
कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा की बैठक में की लंबित पत्रों की समीक्षा
सीएम हेल्पलाइन, ई-केवाईसी व गेहूँ उपार्जन कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने समय-सीमा बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई-केवाईसी और राशन पात्रता पर्चीधारियों के केवाईसी सहित उपार्जन कार्य और आयुष्मान कार्ड बनाने में हुई अब तक प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने जिले के कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों का ई-ऑफिस में रजिस्ट्रेशन हो गया है वे सभी विभाग नस्तियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के तहत ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कुछ शेष बचे विभागों को भी ई-ऑफिस कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी।
कलेक्टर श्री यादव ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंपों का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। कलेक्टर श्री यादव ने समग्र की आधार के साथ लिंक कर ई-केवाईसी कार्य में जिले की मौजूदा 80 फीसदी उपलब्धि में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक द्वारा इस मामले में किये जाने वाले हर दिन की प्रगति का संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिदिन पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने फार्मर आईडी और राशन पर्चीधारी उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी कार्य की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री यादव ने प्रति मंगलवार आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम और ग्राम पंचायतों में लगने वाले लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने मंदसौर जिले में हाल ही में हुई उस दुर्घटना का जिक्र किया जिसमें वहां के सड़क के किनारे बिना दीवार व मुंडेर के कुएं में दुर्घटना के बाद कार गिर गई थी। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जिले मे सड़क के किनारे स्थित सभी कुओं की चहारदीवारी, मुंडेर बनवाया जाये और शहर में स्थित कुओं में उनको ढ़कने के लिए लोहे की जाली लगाई जाये जिससे किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के आठ्या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, जिला पंजीयक पंकज कोरी, उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित, निगमायुक्त नीलेश दुबे, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. आरके सोनी, कार्यपालन यंत्री पीएचई कालू सिंह डामोर, सभी एसडीएम और तहसीलदार मौजूद रह