ब्रेकिंग न्यूज़

Orissa News : पुरी टैक्सी स्टैंड से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।

मनोज कुमार बलियारसिं, पूरी ओड़िसा

आज गुरूवार २४.४.२५ तारीख की रात ७ बजे महामवती शोभा यात्रा पुरी रेलवे स्टेशन टैक्सी एसोसिएशन के सामने से स्टेशन पार्किंग स्थल से निकली और घोड़ाबाजार चौक, तारिणी मंदिर चौक और भीआईपी रोड से होते हुए जिला स्कूल चौक से गुजरी और फिर पुरी रेलवे स्टेशन पहुंची। इस शोभा यात्रा में सलाहकार सोमनाथ साहू, अध्यक्ष कवि चंद्र पाइकराय, संपादक प्रदीप कुमार साहू, उपाध्यक्ष अक्षय स्वाईं, संयुक्त संपादक रत्नाकर प्रधान, कोषाध्यक्ष आर अनंत रेड्डी सहित वरिष्ठ समिति, पूजा समिति और सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। इस महामवती शोभा यात्रा का आयोजन संपादक प्रदीप कुमार साहू ने किया था.
संघ का नारा था कि जम्मू-कश्मीर के पहेल गांव में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की जाए तथा राज्य सरकार और भारत सरकार से ओडिसा ,पुरी तीर्थ पर्यटक स्थल की सुरक्षा की मांग की जाए। मनोज कुमार बलियारसिं ,ओडिशा,पूरी

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button