ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : देवास जिले को किया जल अभावग्रस्त

रिपोर्टर राहुल वर्मा जिला देवास मध्य प्रदेश
देवास जनपद पंचायत देवास द्वारा देवास जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित किया है एवं सभी जल स्रोतों तथा बांध ,नदी ,नहर, जलधारा,झरना,झील जलाशय नाला बंधन नलकूप या कुओं से किसी भी प्रकार की सिंचाई करना प्रतिबंधित किया गया है तथा नवीन नलकूप खनन प्रतिबंध किया गया है पेयजल एवं घरेलू उपयोग या निस्तार प्रयोजन को छोड़कर अन्य प्रयोजन हेतु भी जल उपयोग प्रतिबंधित किया गया है समस्त ग्राम पंचायत सरपंच/ सचिव /ग्राम रोजगार सहायक को सूचित किया गया है कि अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखें एवं आदेश के उल्लंघन की स्थिति में तत्काल सूचित करें