
रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
अधिकारी भी अपने आप को मुख्यमंत्री ही समझ रहे हैं, यानी जनता ही मूर्ख ,जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बनाया है *आख़िर विडंबना कब तक बाघमारा अंतर्गत कई थाने क्षेत्र में चल रहे हैं अवैध कोयले का कारोबार । लेकिन बीसीसीसीएल एरिया 3 अंतर्गत तेतुलिया के ** ओपी क्षेत्र में दर्जनों अवैध माइंस से काले काजू का हो रहा है प्रोडक्शन *महीनों में हजारों ट्रक से काले काजू का ढोलाई से गोयल लाल हो रहे हैं जो सहयोग बाघमारा के एम सिंह कर रहे हैं ओपी क्षेत्र में हो रहे कोयले कोरोबर मे एसएसपी को अंधेरे में रख 30_ 40 गाडी कोयले प्रतिदिन ले जाया जा रहा है इस प्रचंड गर्मी व बरसात जैसी मौसम में मनी प्लांट की खेती तेतुलिया में हो रही है, जिसकी लत लम्बी है जिससे आप सोच नही सकते ,इस मनी प्लांट में कई नाग का बसेरा है , लेकिन इस क्षेत्र में यादव भगवान कि तरह पूजे जातें हैं हर कोई जैकारे लगाते फिरते हैं हर एक तारीख को होता है बाघमारा में मनी बारिश, जिसे कई दिग्गज स्नान कर लक्ष्मी पूजा करते हैं और धन्यवाद देते हैं एम सिंह को क्योंकि काले हीरे का खेल और मनी प्लांट लगाने का काम सिंह जी का है ,जो छोटे-छोटे पेड़ों को बरगद बनाने का काम इन्हीं लोगों का हाथ है ,जिसे आने वाला समय में यह बरगद इन्हीं का ढाल बनेंगे और इन्हीं को ध्वस्त भी करेंगे, क्योंकि बाघमारा में अभी जो कानून व्यवस्था है वह पूरी तरह से बैंड बज रहा है क्योंकि काले कोयले के कारोबार में किसी पर भी करवाई करना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है ,क्योंकि चुनाव का वक्त आ रहा है ,इसमें कई कानून के जानकार इधर से उधर लगभग सितम्बर महीने में हटाए जाएंगे इसलिए चुप रहने में ही भलाई समझा जा रहा है।