ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : पर्यावरण संरक्षण समिति के समर्पित सदस्य कामता प्रसाद के पुत्र आदेश कुमार के प्रथम वर्ष की वर्षगांठ पर

रिपोर्टर लोटन प्रसाद हमीरपुर उतार प्रदेश।

भरुआसुमेरपुर ( हमीरपुर) पर्यावरण संरक्षण समिति के समर्पित सदस्य कामता प्रसाद के पुत्र आदेश कुमार के प्रथम वर्ष की वर्षगांठ पर प्रातः 8 बजे कालिंदी कुंज विरक्त आश्रम तपोभूमि में पर्यावरण संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री पवन टेलर्स जी के शुभ अवसर पर अशोक के 5 पौधे रोपित किए गए ।इस अवसर पर पवन टेलर्स जी एवम उनका पूरा परिवार (जिसमें उनकी धर्म पत्नी ,उनके पुत्र करन वर्मा ,पुत्र वधु , पौत्र , बेटी उपस्थित रहे । इसके अलावा राम आसरे ,गोविंदा , शिवशंकर गुप्ता ,रज्जू यादव , शिव कुमार , पवन वाल्मीकि , लाल जी निगम दद्दा आदि उपस्थित रहे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button