Rajasthan News : धोरीमन्ना में होली के अवसर पर होली प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया

रिपोर्टर बाबू राम बाड़मेर राजस्थान
धोरीमन्ना स्थानीय क्षेत्र में शांति देवी उदयराज गांधी महाविद्यालय, धोरीमन्ना में आयोजन किया गया। इसमें राठी सुपर किंग्स श्री कलारत्न किंग्स श्री श्याम दीवाने पैंथर्स और मंगलम फाइटर्स ने भाग लिया ।,ट्रॉफी स्पॉन्सर बाबूलाल जगदीश चंद छाजेड़ ,जर्सी स्पॉन्सर देवेंद्र विश्नोई ,नाश्ता स्पॉन्सर नारायण दास ,रिखबदास सेठिया ,रहे ।टीम ऑनर पुखराज पुंगलिया ,महेंद्र राठी ,मनोहर विश्नोई और पवन जैन राणासर वाले रहे । इस प्रीमियर लीग की विजेता टीम मंगलम फाइटर्स और उपविजेता टीम श्री श्याम दीवाने पैंथर्स रही । मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दीक्षित लालन ,महावीर धारीवाल ,दिलीप तापड़िया ,आनंद तापड़िया ,सुमित चोपड़ा ,रहे। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार महावीर धारीवाल और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दीक्षित लालन ने जीता ।इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुमित चोपड़ा ने जीता ।समापन समारोह में गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।