Rajasthan News : रामझरोखा मंदिर मेले का समापन, नगर पालिका अध्यक्ष मगन दान चारण का किया स्वागत

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान
आबूरोड केसरगंज लोध वाडा स्थित रामझरोखा मंदिर में आयोजित मेले का समापन धूमधाम से हुआ। मेले के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मगन दान चारण, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल और भाजपा पार्षदों का स्वागत लोधा समाज के लोगों द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोधा समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार लोधा ने नगर पालिका अध्यक्ष मगन दान का आभार व्यक्त किया।
मेले के आयोजन में इस बार नगर पालिका की ओर से बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। इस बारे में प्रेम सिंह लोधा ने बताया कि इस बार की मेले की व्यवस्था पहले से कहीं अधिक शानदार रही, जिसमें नगर पालिका के योगदान को सराहा गया।
समापन कार्यक्रम में मेले के आयोजकों और उपस्थित सभी जनों ने इसे एक सफल और यादगार आयोजन माना, जो समाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार-प्रसार का माध्यम बना
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष मनीष सिंहल, दिनेश कुमार, देवेन्द्र निगम अशोक माली, पार्षद दिपक कुमार, संजय कुमार, अर्जुनसिंह, इमामुद्दीन मोयल, अभिषेक मेरु, सुरेश धवलेसा, लोधा समाज अध्यक्ष राजेश कुमार लोधा, मदनलाल,राजु भाई डीसा वाले, नरेश कुमार, प्रेमसिंह लोधा, राजु भाई , सुनिल कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, सुरेश लोधा, तारा सिंह, अविनाश लोधा, विशाल लोधा, रितिक कुमार लोधा राहुल लोधा, किशोर कुमार, सहित समाज बंधुओं उपस्थित थे।