Uttar Pradesh News : बेहजम खीरी – मानवता का मिशाल बनी नीमगांव पुलिस।

जिला ब्यूरो चीफ निर्भय कुमार लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
गरीब झोपड़ियों के बीच थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा ने अपने हमराहियों के साथ होली मनाई। गरीबों को कपड़े,मिठाई देकर मनाई होली। अच्छी पुलिसिंग के साथ साथ गरीबों के मध्य मनाई होली। वही आरक्षी कौशलेंद्र कुमार,मोनू यादव सहित गरीबों के मध्य मनाई होली।
न्यूज़ लखीमपुर /सीतापुर :- 10 दिन तक बंद रहेगा लखीमपुर सीतापुर हाईवे 99ए रेलवे क्रॉसिंग होगा पुल निर्माण।
आपको बताते चलें लखीमपुर सीतापुर हाईवे 10 दिन तक बंद रहेगा! कारण यह है की 2017 में ओयल सीमा से सटे हुए पुल जो की लखीमपुर सीतापुर को आपस में जोड़ता है ।उसका निर्माण कार्य पूर्ण होना है! 2017 से लटके हुए इस पुल निर्माण कार्य दो सीफ़्टो में किया जाएगा! पहले चरन में 20 मार्च से 24 मार्च तक व अप्रैल माह में 8 से 12 अप्रैल तक कार्य किया जाएगा! पुल का निर्माण कार्य 18 मार्च से शुरू हो जाएगा इस दौरान 10 दिन के लिए यातायात बाधित रहेगा! इन दो चरनो जो कार्य किया जाएगा उसमें 49 मीटर जो खुला हुआ हिस्सा है उसको बनाया जाएगा! पूर्वोत्तर गोरखपुर के उप मुख्य इंजीनियर आनंद वर्थन ने प्रशासन को पत्र लिखकर सूचित किया है! निर्माण कार्य के दौरान के दौरान10 दिन के हाईवे बंद रहेगा, लखीमपुर से सीतापुर जाने वाले व सीतापुर से लखीमपुर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए डायवर्जेंन व्यवस्था लागू करने के लिए कहा गया। #mahommdi #ओयल #पलिया #धौरहरा #लखीमपुर #lakhmpur #सीतापुर #fallowers #गोला