ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : खेड़ा खजुरिया मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चले भक्त धहकते अंगारों पर।

रिपोर्टर डॉक्टर रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
खेड़ा खजुरिया के मनकामेश्वर महादेव मंदिर खजुरिया में कई वर्षों से होली की धुलेटी पर श्रद्धालु चुल चलते हैं ।
हर हर महादेव के नारों के साथ श्रद्धालु अपने अटूट विश्वास का परिचय देते हुए । अंगारों पर चलकर बताते हैं ।कि असत्य पर सत्य की जीत होती है ।और जो सत्य के सहारे रहता है उसकी कभी हार नहीं होती हैं। यहां पर यह चुल का कार्यक्रम कई वर्षों से होता चला आ रहा है। यहां आस-पास के क्षेत्र से कई गांव के श्रद्धालु भी मनकामेश्वर महादेव और हनुमान जी महाराज के दर्शन करने आते हैं। और अपनी मुरादे पूरी होती हैं तो चुल चलकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।