Uttar Pradesh News : शिव से ही सृष्टि है शिव से ही शक्ति है अति आनंद सिर्फ शिव भक्ति है

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा ताज नगरी फेस दो पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी मंदिर परिसर पर पंचवटी परिवार 580 परिवार द्वारा महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर दुग्ध अभिषेक कर भोले बाबा की आराधना पूजा अर्चना पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा कर पंचवटी परिवार ने आनंद की प्राप्ति की भगवान शिव की आराधना से प्राप्त होते हैं सब सुख कॉलोनी में पंक्तिबद्ध होकर हर किसी ने पूजा अर्चना कर शिव आरती पाठ कर भोले बाबा से सभी के लिए मंगल कामना की संरक्षक श्याम भोजवानी ने बताया
शरीर पर भस्म लपेट, मृग छाल धारण कर सदा साधना में लगे रहने वाले भगवान शिव की तरह हमें भी अपनी आवश्यकताओं को सीमित रख सदा लक्ष्य की ओर केंद्रित रहना चाहिए
पूजा अर्चना में मुख्य रूप से धर्मेंद्र पूनम आर्य, श्याम चांदनी भोजवानी, स्वीटी यादव,सुमन यादव,रोजी आहूजा,अतुल रिचा गुप्ता,आनंद अर्चना गुप्ता, छाया गुप्ता,सुशीला, शैली लोहिया,कुसुम गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, सोमवीर,लवांश, सुधा यादव, सचिन, रतन नंदी,अनु राहुल गुप्ता,कालीचरण दुबे, हेमा सारस्वत,समस्त पंचवटी परिवार