ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने तीन मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया। तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस ने दूध लेने जा रहे 50 वर्षीय फल विक्रेता को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्टर सुमित कुमार रावत लखनऊ उत्तर प्रदेश

नवाबगंज में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने ली व्यक्ति की जान:लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दूध लेने गए फल विक्रेता की मौत, मुकदमा दर्ज
विशाल श्रीवास्तव। नवाबगंज, उन्नाव20 मिनट पहले

अस्पताल के बाहर खड़े परिजन।
अस्पताल के बाहर खड़े परिजन।
लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने तीन मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया। तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस ने दूध लेने जा रहे 50 वर्षीय फल विक्रेता को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी हरि प्रसाद अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। वे सुबह-सुबह दूध लेने निकले थे, लेकिन राजमार्ग पर पहुंचते ही एक लापरवाह एम्बुलेंस चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हरि प्रसाद सोहरामऊ इलाके में फल का ठेला लगाकर अपने तीन बच्चों – लवकुश, भूकेश और बेटी आरती का पालन-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और एम्बुलेंस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button