ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान

 

सिरोही, 10 जनवरी। अति.जिला कलक्टर दिनेश राय सापेला ने कहा कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2025) के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अधिकारी गणों को सौपे गए दायित्वों की पालना निष्ठा से करना सुनिश्चित करें।
अति.जिला कलक्टर दिनेश राय सापेला ने शुक्रवार कृषि विभाग के आत्मा सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में तैयारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाए जाने के लिए अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए है उनकी पालना निष्ठापूर्वक हो , इसे सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जो प्रभारी नियुक्त किए गए है, वे आपसी तालमेल से कार्य करें । बैठक में विभिन्न विभाग को झांकियों के प्रदर्शन के संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में निर्धारित मापदंड की पूर्ति करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के प्रस्ताव 22 जनवरी तक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें एवं 16 जनवरी से सामूहिक मार्च पास्ट एवं अन्य पूर्वाभ्यास करना प्रारंभ कर दें।
बैठक में नगर परिषद के अधिकारी को पवेलियन की सफाई तथा पूर्वाभ्यास के लिए पेयजल व्यवस्था करने व महापुरुषों की लगी मूर्तियां व ऐतिहासिक स्थलों की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था, सार्वजनिक निर्माण विभाग को पवेलियन में अतिथियों के लिए बैठने आदि की व्यवस्था सहित अन्य निर्धारित जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में आयोजित किये जाने वाले सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं लोक सांस्कृतिक नृत्य की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। बैठक में राष्ट्रीय ध्वज, विद्युत व्यवस्था, कमेंट्री व अन्य व्यवस्था, पुरस्कार प्रशस्ति पत्र, आमंत्रण पत्र इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अति0 जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, तहसीलदार जगदीश कुमार, कोतवाल कैलाशदान समेत चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन, जलदाय व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button