Uttarakhand News 2 सिपाही 8 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड
दो सिपाही सस्पेंड और आठ लाइन हाजिर, देहरादून के SSP ने आधी रात को वायरलैस पर ही दिए आदेश
देंहरादून :- पुलिस अधिक्षक दलीप सिंह कुंवर ने रात को बड़ा एक्शन लिया l. देर रात 8 पुलिसकर्मीयों को खनन की शिकायतों के बाद लाईन हाजिर किया
1, अपर उप निरीक्षक खंजन लाल यातायात पुलिस
2, का, अजय बिस्ट लाईन देहरादून
बता दें की विकासनगर कोतवाली से 6, सहसपुर थाने से 1, सेलाकुई थाने से 1, पुलिसकर्मियों को S. S. P. ने लाईन हाजिर किया l देर रात ही सभी को पुलिस लाईन में आमद कराने के सख्त निर्देश S. S. P. ने दिये l. बता दें की S. S. P. को लगातार शिकायतें मिल रही थे की पछवादून क्षेत्र में खनन हों रहा हैं और पुलिस की इसमें संपलिपतता हैं लगार तार मिल रही खनन की शिकायतों पर S. S. P. ने कड़ा एक्शन लिया हैं, कॉन्स्टेबल त्रेपन सिंह विकासनगर, रविंद्र चौहान विकासनगर, रजनीश विकासनगर, मोहन लाल विकासनगर, मोनू विकासनगर, गणेश विकासनगर, मुकेश पुरी सहसपुर, इरशाद सेलाकुई