झारखंड
Jharkhand News शादी से वापस जमशेदपुर लौट रही बस चांडिल में दुर्घटना का शिकार,एक की मौत, नही मिला एम्बुलेंस

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
इस वक्त एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से एक बस पटना शादी में गई थी। आज जब वह वापस पटना से लौट रही थी। तभी चांडिल के करीब दुर्घटना का शिकार हो गया और एक की मौत हो गई है वहीं इस दुर्घटना में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका फिलहाल टीएमएच अस्पताल में इलाज चल रहा है दुर्घटना स्थल पर सही वक्त में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण दुर्घटना हुए बस को ही ड्राइवर के सहारे टीएमएच ले जाया गया। वही जहां सरकार एक तरफ ढींग हाकती है की एंबुलेंस की सिस्टम हमारे देश और प्रदेश में बिल्कुल दुरुस्त है वह आज सारी बातें धरी की धरी रह गई क्योंकि मौके पर एंबुलेंस का जुगाड़ ही नहीं हो पाया और अंत में उसी दुर्घटना हुए बस को टीएमएच आना पड़ा