
रिपोर्टर चेनाराम सोलंकी बैंगलोर कर्नाटक
सीरवी आई माता सेवा संघ ट्रस्ट के आर पुरम बेंगलुरू कर्नाटका बडेर के प्रांगण में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया राजस्थानी परंपरा व गैर नृत्य ओर संगीत के साथ होलिका दहन किया गया बडेर के प्रांगण में ढूंढ का आयोजन व रंग रंगीली गुलाल व फूलों से होली खेली गई, वर्तमान की कार्यकारिणी अध्यक्ष नेतीराम जी काग, उपाध्यक्ष विजाराम जी गहलोत, सचिव मोहनलाल जी मुलेवा ,सह सचिव अणदाराम जी राठौड़ ,कोषाध्यक्ष प्रमोद जी सोलंकी, सह कोषाध्यक्ष केवल चंद पवार, कार्यकारिणी सदस्य व सलाहकार सदस्य, नवयुग मंडल अध्यक्ष पेमाराम जी बर्फा, गैर मंडल अध्यक्ष चेनाराम जी सोलंकी , महिला मंडल अध्यक्ष सीतादेवी गहलोत ,मुख्य अतिथि पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार सदस्य मौजूदगी में कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया, अन्याय पर न्याय की विजय के पावन पर्व होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं। अधर्म, अहंकार व अनीति के समूल नाश का प्रतीक यह त्यौहार समाज की हर विकृति को अपनी पवित्र अग्नि से नष्ट करें, होलिका दहन के अवसर पर घृणा एवं बुराइयों को भुलाकर आपसी प्रेम, भाईचारा