अपराधबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Bihar News डीजे बजाने के विवाद मेे हुआ मौत ,मचा बवाल, सोलह हुए गिरफ़्तार ,भारी पुलिस बल हुआ तैनात ।

रिपोर्टर दीपक कुमार मुज़फ़्फ़रपुर बिहार
बेतिया का यह मामला काफी गम्भीर बन गया और देखते ही देखते वहा पथराव होने लगा ,जिसने वहा काफी बरा हंगामा खड़ा कर दिया , एक बीमार की मौत हो गया ,पुलिस वहा त्वरित कार्रवाई कर राहत बचाव आरम्भ की जिसमे सोलह को गिरफ्तार किय गय , एसपी और डी आई जी खुद कर रहे है मामले मेे मॉनिटरिंग ।
मुज़फ़्फ़रपुर । बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना के एक इलाके मेे होली पर्व पर डीजे बजाने को लेकर भारी बवाल हो गया । बवाल के बाद वहा त्वरित गति से पुलिस बल की तैनाती हो गया और वहा से राहत बचाव में सोलह की गिरफ्तारी किय गय , वहा जमकर पथराव भी हुआ , जिसमे कई चोटिल हो गय , एक बीमार की मौत भी हो गया है । एसपी और डी आई जी इस मामले में काफी गम्भीर है ओ खुद मामले