ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar pradesh News नाट्यकर्म थिएटर प्रस्तुत करने जा रहा है आगरा में दो दिवसिय नाट्य महोत्सव।
9-10 नवंबर, शाम 6 बजे यूथ हॉस्टल आगरा। दो नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे नाटक देखने का कोई शुल्क नही है।
रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
इस महोत्सव को “आइना” नाम से संबोधित किया जा रहा है जो दर्शाता है अपना और दूसरे का प्रतिबिम्ब। ये महोत्सव महिलाओ पर केंद्रित है और इसमें होने वाले नाटकों के सभी पात्र भी महिलाएँ हैं। 9 नवंबर को नाटक प्रस्तुत किया जाएगा “तलाश” जिसका लेखक है वागीश कुमार, इस नाटक में मां-बेटी एक दूसरे को अपना- अपना सच दिखाने का प्रयास कर रहीं हैं। 10 नवंबर को नाटक प्रस्तुत किया जाएगा “कोई एक रात” जिसके लेखक हैं अशोक सिंह इस नाटक में मां और बेटी अपने जीने के ढंग को अपने नजरिए को सही साबित करना चाहती हैं। इस पूरे महोत्सव की परिकल्पना और निर्देशन मन्नू शर्मा ने किया है। महोत्सव को सफल बनाने में इन सभी संस्थाओं का सहयोग है जेंडर रिमाइंडर, छाँव फाउंडेशन, दैनिक भास्कर, वाईएसएस, एसएसडब्ल्यू।