ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News मंडला में बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू: PM मोदी ने 29 अक्टूबर को योजना का किया था शुभारंभ, पेपरलेस और कैशलेस सुविधा मिलेगी

रिपोर्टर जितेंद्र कुमार भलावी मण्डला मध्यप्रदेश

मंडला जिले में अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अक्टूबर को योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती होने पर बुजुर्ग को एक साल में पांच लाख तक इलाज की पेपर लेस और कैशलेस व्यवस्था की गई है। सीएमएचओ डॉ सरोते ने बताया कि बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंडला जिले में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 6, 7 और 8 नवंबर को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों में विशेष केम्प लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर और फोन नंबर के साथ निकटतम शिविर में संपर्क करें। आयुष्मान पोर्टल में ऑनलाइन भी कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button