Uttar Pradesh News इंडियन कौंसिल आफ प्रेस ने पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्टर सुभाष चंन्द्र सोनभद्र,उत्तर प्रदेश
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन कौंसिल आफ प्रेस ने एक जूटता दिखाते हुए , एडीएम सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है, उन्होंने एक स्वर में दिलीप सैनी की हत्या के पीछे जिम्मेदार अपराधियों को फांसी देने की मांग करते हुए पत्रकारों ने न्यायपालिका और प्रशासन से पीड़ित परिवार को 1करोड़ की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इंडियन कौंसिल आफ प्रेस के जिला अध्यक्ष (सोनभद्र) ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जो निर्देश जारी किए हैं, उनका पालन नहीं हो रहा है। यदि पुलिस सतर्क होती तो इतनी बड़ी घटना ना होती। विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष (ICOP) राम अवध यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कराये जिससे पत्रकार बिना भय के निष्पक्ष रूप से कार्य कर सके। इस मौके पर अखिलेश कुमार , अर्जुन प्रसाद , राजेश कुमार , सोनी सिंह जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राम मिलन सहित इंडियन कौंसिल आफ प्रेस के दर्जनों की संख्या में सदस्य मौजूद रहें।