ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News तेज रफ्तार गाड़ी में युवक को मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत।

रिपोर्टर मयंक शर्मा उन्नाव उत्तर प्रदेश

उन्नाव थाना बिहार दिनांक 4/11/24 को करीबन 7:30 बजे गुलरिहा मलौना से ब्रेजा गाड़ी जा रही थी। तभी मिक्सर मशीन पर सवार रामखेलावन पुत्र कुंज बिहारी को ब्रेजा सवार युवक ने जोरदार टक्कर मारी । युवक के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी वहां पर मौजूद लोगों ने हादसा देखा तो दंग रह गए ।आनन फानन में 112 डायल कर स्थानीय पुलिस बुलाई डायल 112 के पुलिसकर्मी के द्वारा तत्काल एंबुलेंस बुलाया गया। नजदीकी सीएससी तकिया पाटन ले जाया गया जहां पर हालत नाजुक देखते हुए उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्नाव जिला अस्पताल में स्थिति पर काबू न पाने पर कानपुर हैल्ट रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई गाड़ी चालक युवक का नाम है विक्रम सिंह पुत्र राजेंद्र निवासी गुलरिया मालौना है। गाड़ी मालिक का नाम देवीशंकर शर्मा है। हादसा कर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक युवक का अभी अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।अंतिम संस्कार न करने पर उचित कार्रवाई करने की मांग पर पीड़ित परिवार ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button