Rajasthan News विधानसभा क्षेत्र सलूंबर के सराड़ा तहसील के ग्राम पंचायत थाना के गांव बण्डोली
रिपोर्टर मुकेश पटेल सलूंबर राजस्थान
विधानसभा क्षेत्र सलूंबर की भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी श्रीमती शांता देवी जी जनसंपर्कियां जिसमें भारतीय जनता पार्टी की उदयपुर जिला की उपाध्यक्ष एवं सरस डेयरी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता जी पटेल सेमारी तहसील की पूर्व प्रधान श्रीमती सोनल मीणा नवातलाई सरपंच श्रीमती रेखा मीणा उदयपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक श्रीमती वंदना उदयपुर जिले के पूर्व देहांत जिला मंत्री श्रीमान नरेंद्र जी मीणा सराड़ा मंडल के अध्यक्ष पंकज जी चौबीस सराड़ा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मणि शंकर जी शर्मा सराड़ा मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमान लक्ष्मण जी मीणाst उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी जी मीणा समाजसेवी श्रीमती पिंकी मीणा कई पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रांवासी मौजूद रहे मंच संचालक सराड़ा मंडल के महामंत्री ने किया भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता द्वारा एवं ग्रामवासी द्वारा स्वागत किया गया माला पहना करके उदयपुर की उपाध्यक्ष एवं सरस डेयरी की अध्यक्ष श्रीमती गीता जी पटेल ने कहा कि सबसे पहले मैं स्वर्ग विधायक अमृतलाल जी मीणा को नमन करते हुए स्वर्ग विधायक अमृतलाल जी मीणा ने इस क्षेत्र में बहुत ही शानदार कार्य करवाया है और उनके अधूरे सपनों पूरा करना है तो हमें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना होगा और कोई भी समस्या है आप मेरे पास आ सकते हो सराड़ा मंडल अध्यक्ष पंकज चौबीस ने कहा कि इस गांव का नाम पूरे इतिहास में लिखा हुआ है हम इतिहास में पढ़ते हैं कि महाराणा प्रताप समाधिस्थल बण्डोली यह वह गांव है और यह यह गांव बीजेपी प्लस रहा है स्वर्ग विधायक अमृतलाल जी मीणा यहां से अपनी डायरी में कुछ कार्य लिखकर के ले गए हैं मैं प्रत्याशी शांत जी से निवेदन करता हूं एवं जिला प्रमुख से निवेदन करता हूं कि इन कार्यों को पूरा कराया जाए यहां के युवा मुझे बड़ा भाई मानते हैं सेमरी की पूर्व प्रधान श्रीमती सोनल मीणा ने कहा कि हमारे स्वर्ग विधायक श्री अमृतलाल जी मीणा ने या सलूंबरक्षेत्र में बहुत ही अच्छा शानदार कार्य करवाया है स्वर्ग विधायक अमृतलाल जी मीणा के सपनों को पूरा करना है तो हमें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कमल के निशान पर मतदान करके श्रीमती शांता देवी जी को जीत करके विधानसभा भेजेंगे शक्ति श्रद्धांजलि होगी उदयपुर दहन पूर्व मंत्री नरेंद्रजी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है देश के प्रधानमंत्री ने भारत देश का मन पूरेविश्व में बढ़ाया और राजस्थान में पिछले 10 महीने से राजस्थान की सरकार भी बहुत शानदार कार्य कर रही है
और सलूंबर क्षेत्र में बहुत शानदार बजट हमें मिला है हमारे स्वर्ग विधायक अमृतलाल जी मीणा ने इस क्षेत्र के लिए बहुत शानदार कार्य किया है जयसमंद को पढ़ने के लिए राजस्थान सरकार ने 7 करोड रुपए बजट दिया है ऐसे कई बजे तो हम सो जाते हमें मिली है पूर्व में कांग्रेस के सरकार ने60 साल राजकिया कोई विकास नहीं हुआ है 2014 में जब से नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई है भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बैंक के खाते खोले गए ऐसी कई योजनाएं हमें मिली है मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि श्रीमती शांता देवी जी मीणा एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कमल के निशान पर मतदान कर श्रीमती संता देवी जी को विजय बनाएं एवं स्वर्ग अमृतलाल जी मीणा को सत्य श्रद्धांजलि जब भी होगी जब श्रीमती शांता देवी जी मीणा जीत करके विधानसभा जाएगी प्रवीण चौबीस ने गांव की समस्याबताएं एम कहां की भारतीय जनता पार्टी के हम कमल के निशान पर अधिक से अधिक मतदान करवाएंगे मुकेश पटेल ने कहा कि गांव की में रोड की हालत बहुत ही खराब है वह सीधी महाराणा प्रताप समाधि स्थल मिलती है महाराणा प्रताप समाधि स्थल से हनुमान मंदिर तक पुल का निर्माण कराया जाए हनुमान मंदिर से महादेव जी मंदिर तक पुल का निर्माण कराया जाए प्रताप सागर पर जाने पर प्रताप सागर के उसे 30 घर एवं आम जन के खेतों में जाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालना पड़ता है या फिर 14 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है गांव की महिलाओं ने बताया कि पिछले 2दिन से हमारे गांव की पानी की टंकियां खाली गिरी है पीने का पानी नहीं है पास के गांव एवं चावण्ड से लाना पड़ता है पूर्व जिला मंत्री एवं पूर्व उदयपुर ग्रामीण विधायक ने कहा कि इन सारी समस्याओं को हम बहुत ही जल्द पूरा करेंगे पानी की टंकियां 2 दिन में भर जाएगी
भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के बाद संपन्न हुई बैठक